जीवन क्या है ?


जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलौना है 
दो आँखों में एक से हँसना एक से रोना है 
जो जी चाहे वो मिल जाये कब ऐसा होता है 
हर जीवन, जीवन जीने का समझौता है 
अब तक जो होता आया है वो ही होना है 
रात अँधेरी भोर सुहानी यही ज़माना है 
हर चादर में दुःख का ताना सुख का बाना है 
आती सांस को पाना जाती सांस को खोना है 
Poet of the Poem / Ghazal or Nazam :Nida Fazli

ख्वाब













ख्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है 
ऐसी तन्हाई है कि मर जाने को जी चाहता है 
घर के वहशत से लरज़ता हूँ मगर जाने क्यों 
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है 
डूब जाऊं कोई मौज निशान तक ना बताए 
ऐसी नदी में उतर जाने को जी चाहता है 
कभी मिल जाये तो रस्ते की थकान जग पड़े 
ऐसी मंजिल से गुजर जाने को जी चाहता है 
वो ही पैमान जो कभी जी को खुश आया था बहुत 
उसी पैमान से मुकर जाने को जी चाहता है 

Poet of the Poem / Ghazal or Nazam :Iftikhar Arif

ये चाँदनी भी जिनको छूने से डरती है














ये चाँदनी भी जिनको छूते हुए डरती है 
दुनिया यूँ ही फूलों को पैरों से मसलती है 
शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है 
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है 
लबों में चिंगारी जैसे कोई रख दे 
यूँ याद तेरी शब् भर सीने में सुलगती है
आ जाता है खुद खीँच कर दिल, सीने से पटरी पर 
जब रात के सरहद से इक रेल गुजरती है 
आंसू कभी पलकों पर तो देर नही रुकते 
उड़ जाते हैं यूँ पंछी जब शाख लचकती है 
खुश रंग परिंदों के लौट आने के दिन आये 
बिछड़े हुए मिलते हैं, जब बर्फ पिघलती है. 
Poet of the Poem / Ghazal or Nazam :Bashir Badr

कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नही मरा करता है

छिप-छिप अश्रु बहाने वालों 
मोती व्यर्थ लुटाने वालों 
कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नही मरा करता है 

सपना क्या है, नयन सेज पर 
सोया हुआ आँख का पानी 
और टूटना है उसका ज्यों 
जागे कच्ची नींद जवानी 
गीली उमर बनाने वालो, डूबे बिना नहाने वालों 
कुछ पानी के बह जाने से, सावन नही मरा करता है 

माला बिखर गयी तो क्या है 
खुद ही हल हो गयी समस्या 
आंसू गर नीलाम हुए तो 
समझो पूरी हुई तपस्या 
रूठे दिवस मनाने वालों, फटी कमीज़ सिलाने वालों 
कुछ दीपों के मर जाने से, आँगन नही मरा करता है 

खोता कुछ भी नही यहाँ पर 
केवल जिल्द बदलती पोथी 
जैसे रात उतार चांदनी 
पहने सुबह धूप की धोती 
वस्त्र बदल कर आने वालों, चाल बदल कर जाने वालों 
चंद खिलौनों के खोने से, बचपन नही मरा करता है 
                    - गोपाल दास 'नीरज'

शाम से आँख में नमी सी है !















शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
दफ्न कर दो हमे कि साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
वक़्त रहता नही कहीं छुपकर
इस की आदत भी आदमी सी है
कोई रिश्ता नही रहा फिर भी
एक तस्लीम लाज़मी सी है 
Poet of the Poem / Ghazal or Nazam : Gulzar

सोचते और जागते साँसों का इक दरिया हूँ मैं














सोचते और जागते साँसों का इक दरिया हूँ मैं
अपने गुमगश्ता किनारों के लिए बहता हूँ मैं
जल गया सारा बदन इन मौसमों के आग में
एक मौसम रूह का है जिसमे अब जिन्दा हूँ मैं
मेरे होठों का तबस्सुम दे गया धोखा तुझे
तूने मुझको बाग जाना, देख ले सेहरा हूँ मैं
देखिये मेरी पज़ीराई को अब आता है कौन
लम्हा भर को वक़्त के दहलीज़ पर आया हूँ मैं 
Poet of the Poem / Ghazal or Nazam : Athar Nafees

आ जाओ किसी रोज तुम तो...












आ जाओ किसी रोज तुम तो, तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे न किसी को नजर आऊँ,
चाहे भी तो कोई छू न सके मुझको 
इस तरह से, तुम कहो तो तुम्हारी बाँहों में बिखर जाऊं,
करूँ जो निछावर मोहब्बत मैं तुमसे लिपट कर,
इस अदा से छू लूँ तुम्हें कि हद से गुजर जाऊं,
अब तो लग जाओ सीने से कि मेरी सांस थम जाये,
आगोश में ले कर अपनी तुम्हारी साँसों में उतर जाऊं.

हँसाती थी मुझको, फिर रुला भी देती थी...














हंसाती थी मुझ को, फिर रुला भी देती थी
कर के वो मुझसे अक्सर वादे, भुला भी देती थी
बेवफा थी बहुत मगर, अच्छी लगती थी दिल को 
कभी-कभी बातें मोहब्बत की, सुना भी देती थी
थाम लेती थी मेरा हाथ, खुद यूँ ही
कभी अपना हाथ मेरे हाथ से, छुड़ा भी लेती थी
कभी बेवक्त चली आती थी, मिलने को
कभी कीमती पल मोहब्बत के, गवां भी देती थी
अजब धुप-छाव सा, मिजाज़ था उसका 
मोहब्बत भी करती थी, और दिल दुखा भी देती थी

गुस्ताख़ दिल की मेरे बस इतनी सी है ख्वाइश | SketchyHeart

तेरे सीने से लग कर, तेरी आरजू बन जाऊँ
तेरी साँसों से मिलकर, तेरी खुशबू बन जाऊं
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां
मैं, मैं ना रहूँ,बस तू ही तू बन जाऊ

सुनी रातों की तन्हाईयाँ जब सताएगी तुझे
तेरी उन खामिशियों की गुफ्तगू बन जाऊ

जैसे दिलबर की हो तुझ को तमन्ना जाना
रब करे मैं वैसी हु-ब-हु बन जाऊ

गुस्ताख दिल की मेरे बस इतनी सी है ख्वाइश
तेरी धडकनों की मैं ही जुस्तुजू बन जाऊ

तेरे बारे में जब सोचा नही था ...

तेरे बारे में जब सोचा नही था
मैं तन्हा था मगर, इतना नही था 
तेरी तस्वीर से करता थे बातें 
मेरे कमरे में आईना नही था 
समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा 
मैं जब सहारा में था प्यासा नही था 
मनाने रूठने के खेल में हम 
बिछड़ जाएँगे सोचा न था 
सुना है बंद कर ली उसने आँखे 
कई रातों से वो सोया नही था 

उसकी गलियों से जब लौटे, अपना ही घर भूल गये...
















याद नही क्या क्या देखा, सारे मंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे, अपना ही घर भूल गये,
खूब गये परदेश कि अपने दीवारों दर भूल गये,
शीश महल ने ऐसा घेरा मिट्टी के घर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
तुझको भी जब कसमें अपने वादें याद नही,
हम भी अपने ख्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
मुझको जिन्होंने कोई उन्हें बतलाये नजीर,
मेरी लाश की पहलु में वो अपना खंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
याद नही क्या क्या देखा था सारे मंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.