कश्तियाँ उलटने में देर कितनी लगती है...

आग को जलने में देर कितनी लगती है 
बर्फ के पिघलने में देर कितनी लगती है 

चाहे कोई रुक जाए, चाहे कोई रह जाये 
काफिलों के चलने में देर कितनी लगती है 

चाहे कोई जैसे भी हमसफ़र हो शदियों से 
रास्ता बदलने में देर कितनी लगती है 

ये तो वक़्त के बस में है कि कितने मोहलत दे 
वरना वक़्त ढलने में देर कितनी लगती है  

सच के ज़मीनों पर रास्ते जुदा हो तो 
दूर जा निकलने में देर कितनी लगती है 

उम्र भर का बंधन भी पाल भर में टूट जाता है 
सोच को बदलने में देर कितनी लगती है 

जब हवा मुख़ालिफ़ हो, मौज में समन्दर हो 
कश्तियाँ उलटने में देर कितनी लगती है