Pages
उसकी गलियों से जब लौटे, अपना ही घर भूल गये...
उसकी गलियों से जब लौटे, अपना ही घर भूल गये,
खूब गये परदेश कि अपने दीवारों दर भूल गये,
शीश महल ने ऐसा घेरा मिट्टी के घर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
तुझको भी जब कसमें अपने वादें याद नही,
हम भी अपने ख्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
मुझको जिन्होंने कोई उन्हें बतलाये नजीर,
मेरी लाश की पहलु में वो अपना खंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
याद नही क्या क्या देखा था सारे मंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
खूब गये परदेश कि अपने दीवारों दर भूल गये,
शीश महल ने ऐसा घेरा मिट्टी के घर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
तुझको भी जब कसमें अपने वादें याद नही,
हम भी अपने ख्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
मुझको जिन्होंने कोई उन्हें बतलाये नजीर,
मेरी लाश की पहलु में वो अपना खंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
याद नही क्या क्या देखा था सारे मंजर भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना ही घर भूल गये.
Subscribe to:
Posts (Atom)
Blog Subscription
Search this blog
Popular Posts
-
छोटी-छोटी छितराई यादें... बिछीं हुई हैं लम्हों की लॉन पर, नंगे पैर उनपे चलते-चलते इतनी दूर आ गये हैं, कि भूल गये हैं जूते...
-
सूरज डूब गया, और उभर आया ध्रुव तारा पर आज भी नही आया पैगाम तुम्हारा रूठी है हमारी किस्मत, जो भूल गये नाम हमारा या दोस्त कोई मिल गया...
-
क्या बात है जिसका गम बहुत है ? कुछ दिन से ये आँख बहुत नम है मिल लेता हूँ गुफ्तगू की हद तक इतना ही तेरा करम बहुत है घर आप ही जगमग...
-
तुझको देखा फिर उसको ना देखा चाँद कहता ही रहा मैं चाँद हूँ, मैं चाँद हूँ...
-
जागती रात के होठों पर फसाने जैसे एक पल में सिमट आये हों ज़माने जैसे अक्ल कहती है भुला दो जो नही मिल पाया दिल वो पाग...
-
तेरे सीने से लग कर, तेरी आरजू बन जाऊँ तेरी साँसों से मिलकर, तेरी खुशबू बन जाऊं फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां मैं, मैं ना रहूँ...
-
जख्म झेले दाग भी खाए बहुत दिल लगा कर हम तो पछताए बहुत देर से सु-ए-हरम आया न तू हम मिजाज अपना इधर लाये बहुत फुल गुल शाम-ओ-गमार सरे ही ...
-
आब है शराब है और उम्मीद उसके आने की क्या और वजह चाहिए मुझको जश्न मनाने की हर घड़ी वो मेरा इम्तहान लेता है आज बारी ...
-
बहके-बहके हुए अंदाज़-ए-बयां होते हैं आप होते हैं तो फिर होश कहाँ होते हैं होंठ पाबंद होते हैं निगाहें बयां होते हैं कोई स...
-
सवेरे जब आजानों की सदायें आने लगती हैं हमारे घर में जन्नत की हवाएँ आने लगती हैं बुजुर्गों की इनायत का सहारा मिल गया मुझको जिधर से...
Labels
Powered by Blogger.
Categories
- Best Of Sketchy Heart (58)
- Broken Heart (53)
- Ever Green (30)
- Ghazals (16)
- Javed Akhtar (2)
- Life (5)
- Long Shayari Hindi (24)
- Motivational (3)
- My Shayari (3)
- Short Shayari (12)
- यादें (20)